UG 1st Semester (Session: 2024-28) Registration

★ स्नातक प्रथम खंड (सत्र: 2024-28) के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नवंबर में हो सकता है। इस बार नामांकन की प्रक्रिया विलंब से हुई है, इसलिए रजिस्ट्रेशन में भी देरी हो सकती है।


⚠️ ध्यान रहें; आपका जो 30 नंबर का इंटर्नल परीक्षा काॅलेज में होगा उसमें पास होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में आपको प्रथम सेमेस्टर के फाइनल रिजल्ट में प्रमोट या फेल कर दिया जायेगा।


Q. काॅलेज में इंटर्नल परीक्षा कब होगा ?

Ans. मैं आप सभी प्यारे साथियों को बता दूं कि काॅलेज में इंटर्नल परीक्षा रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही होगा।

Q. काॅलेज में इंटर्नल परीक्षा कितने नंबर का होगा ?

Ans. आप सभी का जो इंटर्नल परीक्षा होगा वो पूरे 30 नंबर का होगा। जिसमें आप सभी को पास होना अनिवार्य होगा।

Q. इंटर्नल परीक्षा नहीं देने पर क्या होगा ?

Ans. इंटर्नल परीक्षा नहीं देने पर आपको काॅलेज के द्वारा इंटर्नल परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया जायेगा, जिस कारण से आप स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल में प्रमोट या फेल हो जायेंगे।


★ अगर आप काॅलेज और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रकाशित सूचना सबसे पहले लेना चाहते है, तो नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करके WhatsApp Group को ज्वाइन जरूर करें एवं अपने दोस्तों को भी ज्वाइन करें।

WhatsApp Group 1️⃣ - Join Now

WhatsApp Group 2️⃣ - Join Now

Below Post Ad