“मंगलम्” पाठ (संस्कृत) VVI OBJECTIVE PDF DOWNLOAD CLASS - 10th

PDF NAMEVVI PDF
TOTAL QUESTIONS20
CLASS10th
PRICEFREE

1. ‘मङ्गलम्’ कहाँ से संकलित है ? (2018)
(A) वेद से
(B) पुराण से
(C) उपनिषद् से
(D) वेदाङ्ग से

2. ‘मङ्गलम्’ पाठ में कितने मंत्र है ?(2018A), (2020 A)
(A) चार
(B) पाँच
(C) सात
(D) आठ

3. उपनिषद् के रचनाकार कौन है ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास

4. मंगलम् पाठ के रचनाकार कौन है ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास

5. अणु से छोटा कौन है ?
(A) आकाश
(B) आत्मा
(C) परमात्मा
(D) संसार

6. किसकी जय होती है ? (2018)
(A) सत्य की
(B) असत्य की
(C) क्रोध की
(D) मोह की

7. बहती नदी कहाँ मिलती है ?
(A) सरोवर में
(B) नदी में
(C) समुद्र में
(D) तालाब में

8. जंतु के हृदयरूपी गुफा में क्या स्थित है ?
(A) आत्मा
(B) शरीर
(C) देवता
(D) राक्षस

9. ब्रह्म को प्राप्त करने के विषय में बताया गया है ?
(A) कठोपनिषद् में
(B) ईशावस्योपनिषद् में
(C) श्वेताश्वतरोपनिषद् में
(D) मुण्डकोपनिषद् में

10. देव लोक का मार्ग किससे प्राप्त होता है ?
(A) सत्य से
(B) असत्य से
(C) क्रोध से
(D) मोह से

11. सत्य से क्या प्राप्त होता है ?
(A) पृथ्वी लोक
(B) नरक लोक
(C) देव लोक
(D) इनमें से कोई नहीं

12. मृत्यु को वश में कौन कर लेते है ?
(A) मूर्ख
(B) अज्ञानी
(C) विद्वान
(D) इनमें से कोई नहीं

13. सत्य का मुख किससे ढ़ंका हुआ है ?
(A) हिरण्यमेण पात्रेण से
(B) चाॅंदी से
(C) आत्मा से
(D) राक्षस से

14. उपनिषद् के कितने प्रकार होते है ?
(A) 100
(B) 188
(C) 108
(D) 115

15. किसकी जय नहीं होती है ?
(A) सत्य की
(B)‌ असत्य की
(C) सत्य और असत्य दोनों की
(D) इनमें से कोई नहीं
Tags

Below Post Ad