FREE भारत से हम क्या सीखें PDF DOWNLOAD 🏆 CLASS - 10th (HINDI)

PDF NAMETEST PDF
TOTAL QUESTIONS20
CLASS10th
PRICEFREE
1. भारत से हम क्या सीखें - दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था ?
(A) हकर्स
(B) हेकल
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) विलियम जोन्स

2. भारत कहाँ बसता है ?
(A) दिल्ली के पास
(B) गाँवों में
(C) शहरों में
(D) लोगों के मन में

3. फ्रेड्रिक मैक्समूलर किस पाठ के रचयिता है ?
(A) श्रम विभाजन और जातिप्रथा
(B) नागरी लिपि
(C) भारत से हम क्या सीखें
(D) परंपरा का मूल्यांकन

4. मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) जर्मनी
(B) पटना
(C) दिल्ली
(D) छपरा

5. मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) 18 फरवरी 1916 ई०
(B) 12 सितम्बर 1961 ई०
(C) 6 दिसम्बर 1907 ई०
(D) 28 अक्टूबर 1900 ई०

6. रानी विक्टोरिया ने मैक्समूलर को किस उपाधि के लिए बुलाया था ?
(A) कवि
(B) नाइट
(C) गायक
(D) डॉक्टर

7. मैक्समूलर को स्वामी विवेकानंद ने क्या कहा था ?
(A) वेदांतियों का भी वेदांती
(B) पंडित
(C) ज्ञानी
(D) विद्वान

8. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1916
(B) 1823
(C) 1824
(D) 1919

9. “मैक्समूलर” के पिता का क्या नाम था ?
(A) फैडरिक
(B) डेविड
(C) विल्हेल्म मूलर
(D) फणनवीस मूलर

10. मैक्समूलर ने सर्वविद् सम्पदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण, किस देश को माना है ?
(A) जापान को
(B) श्रीलंका को
(C) भारत को
(D) कनाडा को

11. मैक्समूलर कौन - सी भाषा में बाल्यकाल में ही निपुण होकर कविता लिखने लगे थे ?
(A) संस्कृत
(B) लैटिन
(C) अंग्रेजी
(D) अमेरिकन

12. मैक्समूलर ने संस्कृत भाषा का अध्ययन कौन - सा विश्वविद्यालय में प्रारंभ किया ?
(A) लिपजिंग विश्वविद्यालय
(B) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(C) लंदन विश्वविद्यालय
(D) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

13. मैक्समूलर ने हितोपदेश का अनुवाद कौन - सी भाषा में करवाया ?
(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) जर्मन
(D) फ्रेंच

13. मैक्समूलर ने मानव सभ्यता का मूल स्रोत किसे माना ?
(A) वैदिक तत्वज्ञान को
(B) पाश्चात्य सभ्यता के ज्ञान को
(C) भौतिक ज्ञान को
(D) विश्व इतिहास के ज्ञान को

14. ‘भारत से हम क्या सीखें’ गद्य पाठ का जर्मन भाषा से हिन्दी में भाषान्तरण किसने किया है ?
(A) रामविलास शर्मा
(B) गुणाकर मूळे
(C) अशोक वाजपेयी
(D) भवानीशंकर त्रिवेदी

15. नृवंश विद्या का शब्दार्थ है ?
(A) काव्यशास्त्र
(B) मानवशास्त्र
(C) प्राणिशास्त्र
(D) व्याकरणशास्त्र

16. भाषा विज्ञान के द्वारा भाषा के संदर्भ में अब तक जो निष्कर्ष निकाला गया है, उसमें कौन - सी भाषा सबसे अहम है ?
(A) अंग्रेजी
(B) ग्रीक
(C) संस्कृत
(D) लैटिन

17. भारत को कैसे स्वप्नदर्शियों की आवश्यकता है ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) सर विलियम जोन्स
(C) संत पॉल
(D) जनरल कनिंघम

18. वारेन हेस्टिंग्स था ?
(A) फारस का राजा
(B) प्रसिद्ध समाज सुधारक
(C) महान दार्शनिक
(D) भारत का गवर्नर जनरल

19. ‘दारिस’ क्या है ?
(A) सोने का प्राचीनकालीन सिक्का
(B) एक धार्मिक ग्रंथ
(C) एक देवता
(D) चाँदी का प्राचीनकालीन सिक्का

20. प्लेटो का सम्बन्ध किस देश से है ?
(A) इटली से
(B) स्पेन से
(C) भारत से
(D) यूनान से
Tags

Below Post Ad