पत्र लेखन एवं निबंध (हिंदी व्याकरण) PDF DOWNLOAD

PDF NAME पत्र लेखन एवं निबंध
SIZE681 KB
CLASS10th
जैव प्रक्रम NOTES PDFDOWNLOAD NOW

★ निबंध कैसे लिखें ?
आपके प्रश्न पत्र में 10 अंक का एक निबंध लिखना होता है। निबंध प्रश्न पत्र में दिए गए निर्देश के आलोक में लिखने की अपेक्षा होती है। उदाहरण के तौर पर - प्रदूषण की समस्या।

इस निबंध में लेखन के क्रम का निर्देश कुछ इस प्रकार हो सकता है:

(i) भूमिका (ii) प्रदूषण के प्रकार (iii) प्रकृति और मानव पर कुप्रभाव (iv) प्रदूषण के कारण और
रोकथाम के उपाय (v) उपसंहार

प्रत्येक निबंध में भूमिका और उपसंहार की चर्चा है। बीच के जो उपशीर्षक यथा प्रदूषण के प्रकार, मानव पर प्रभाव आदि निबंध के अनुसार बदलते रहेंगे। पहले हम भूमिका को समझ लेते है।

★ भूमिका
किसी भी शीर्षक पर निबंध लिखते समय जो उसकी शुरुआती समझ है, उसे भूमिका में अवश्य
लिखें। दरअसल भूमिका औपचारिक रूप से निबंध के तथ्यों तक पहुँचने का जरिया है। उदाहरण के तौर पर प्रदूषण के बारे में आपकी समझ क्या है ? वे कौन - से हिस्से है, जिसे आप निबंध में शामिल करना चाहते है ? आदि की चर्चा भूमिका में की जा सकती है।

इसी तरह उपसंहार भी सभी निबंधों के साथ जुड़ा हुआ है। इसे भी समझ लेते है।

★ उपसंहार
जैसे भूमिका से निबंध की शुरूआत होती है, वैसे ही उपसंहार से समाप्त। उपसंहार में पूरे निबंध के महत्वपूर्ण हिस्सों के साथ अपने विचार को भी जोड़ने का स्थान प्राप्त होता है। हाँ, विचारों को डालते समय नकारात्मक विचारों से बचने की आवश्यकता है।

अतः निबंध लिखने के पूर्व अपने मन से इस बात को निकाल दें कि आपका ज्ञान एवं आपके शब्द किताबी भाषा से कमजोर होंगे। निबंध में आपकी जो अपनी समझ और आपके जो विचार है, उसे बेझिझक लिखें।
Tags

Below Post Ad