मार्कशीट मिलना शुरू बोर्ड द्वारा Official Notice जारी।

दोस्तों अगर आपने भी पिछले साल कक्षा - 10वीं या 12वीं का एग्जाम दिया है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और अपने दोस्त में शेयर जरूर करें।

कक्षा 12वीं की परीक्षा 02 फरवरी एवं 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू की गई थी, जिसका परिणाम कुछ दिनों पहले आ चुका है।

जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास किये है, उनको अपने मार्कशीट का इंतजार है।

इसी विषय पर आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है, कि आखिर आपका मार्कशीट कब आयेगा।

मैं आपको बता दूं, कि मार्कशीट के विषय में बोर्ड द्वारा Official Notice जारी कर दिया गया है।

बोर्ड द्वारा यह नोटिस 16 मई 2023 को प्रकाशित किया गया था, जिसका फोटो नीचे 👇 दिया गया है। आपलोग उसे पढ़ सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।

Official Notice में यह साफ - साफ बताया गया है, कि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट तथा प्रोविजनल सह माइग्रेशन सर्टिफिकेट जिला में भेज दिया गया है।

परंतु यह सूचना केवल कक्षा - 12वीं वालों के लिए है। कक्षा - 10वीं का अभी तक कोई Official Notice जारी नहीं किया गया है।

कक्षा - 12वीं के जो भी छात्र या छात्रा है, वो अपने विद्यालय या काॅलेज से संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट तथा प्रोविजनल सह माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।

कक्षा - 10वीं के जो भी छात्र या छात्रा है, वो Official Notice जारी होने का इंतजार करेंगे।

यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि कक्षा - 10वीं के मार्कशीट संबंधित अधिकारिक घोषणा 10 से 15 दिनों के अंदर की जा सकती है।

कुछ लोग Social Media पर यह अफवाह फैला रहे है, कि कक्षा - 10वीं का भी मार्कशीट वितरण होना प्रारंभ हो गया है, परंतु यह पूरी तरह से अफवाह है।

आपलोग परेशान बिल्कुल भी न हो जब मार्कशीट वितरण संबंधित अधिकारिक घोषणा की जायेगी, तो आपको classfortest.com के माध्यम से बता दिया जायेगा।

Below Post Ad