⚠ यह टेस्ट बिहार बोर्ड कक्षा - 10 के लिए आयोजित किया जाता है। अगर आप बिहार बोर्ड से है और कक्षा - 10 में पढ़ते है, तो यह टेस्ट आपके लिए है। आप इस टेस्ट को जरूर दें, जिससे आपकों यह पता चल सकें की आपकी तैयारी कितनी बेहतर है।
आज के इस टेस्ट को देने के लिए आप नीचे दिए गए "Test” के बटन पर क्लिक करें। और आज के इस टेस्ट को दे दीजिए, ताकि आपकों यह पता चल सकें की आपकी तैयारी कितनी बेहतर है।
आज किस विषय का टेस्ट होगा -
➡ दोस्तों आज आपके महत्त्वपूर्ण विषय सामाजिक विज्ञान का टेस्ट होनेवाला है, तो आप इस टेस्ट को यथासंभव अच्छे से दें, जिससे आप इस टेस्ट में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते है।
इस टेस्ट में प्रश्नों की संख्या कितनी रहेगी -
➡ आज के इस टेस्ट में प्रश्नों की संख्या 20 रहेगी। इस टेस्ट में आनेवाले सभी प्रश्न आपके फाइनल परीक्षा की दृष्टि से बहुत ज्यादा महत्त्वपूर्ण है, तो आप इस टेस्ट को अच्छे से दें।
यह जो टेस्ट होनेवाला है यह टेस्ट कितने अंकों का होगा -
➡ यह टेस्ट 20 अंकों का होनेवाला है, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा। आपकों यह कोशिश करना है, कि आप इस टेस्ट में पूरे 20 अंक प्राप्त करें।
❇ टेस्ट में पास होने के कितने अंक प्राप्त करना जरूरी है -
➡ दोस्तों इस टेस्ट को पास करने के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन आपके फाइनल परीक्षा की दृष्टि से आपको सात अंक प्राप्त करना जरूरी है।
इस टेस्ट को आप हर दिन देने के लिए हमारे Telegram Group - Class For Test में जरूर Join हो। ज्वाइन होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Telegram Group Joining Link
इस टेस्ट का टाइम क्या है -
➡ दोस्तों इस टेस्ट का कोई भी टाइम निर्धारित नहीं किया गया है। आप इस टेस्ट को कभी भी आकर दे सकते है, लेकिन अगर आप एक नया टेस्ट देना चाहते है हर दिन तो आप हर दिन शाम 5 बजे आकर एक नया टेस्ट दे सकते है। यहाँ पर हर दिन शाम 5 बजे एक नया टेस्ट डाला जाता है, जिसे आप दे सकते है।
चलिए आज के इस टेस्ट को शुरू करते है।
Good luck
